Baidyanath Draksharishta ke fayde - बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट के फायदे

Baidyanath Draksharishta ke fayde - बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट के फायदे

Baidyanath Draksharishta ke fayde - बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट के फायदे : बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट एक आयुर्वेदिक काढ़ा है। जिसका इस्तेमाल कमजोरी, भूख न लगना, कब्जियत, फेफड़ों के रोग, सर्दी, खांसी, जुखाम आदि रोगों के इलाज में किया जाता है। बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट किसी भी मेडिकल स्टोर या आयुर्वैदिक भंडार से बिना चिकित्सक की पर्ची की आसानी से मिल जाता है। इस दवा का निर्माण कई सारी आयुर्वेदिक कंपनियां करती हैं।

Baidyanath Draksharishta ke fayde
Baidyanath Draksharishta ke fayde


Baidyanath Draksharishta Ingredients In Hindi बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट के घटक द्रव्य :- 

बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट को बनाने के लिए कई सारी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। जो कि इस प्रकार हैं -

🔹 मुनक्का (द्राक्षा) 🔹 गुड़ 🔹 धाय के फूल
🔹 दालचीनी 🔹 तेजपाल 🔹 इलायची
🔹 नागकेशर 🔹 फूल प्रियंगु 🔹 मिर्च
🔹 पीपल 🔹 बाय विडंग 🔹 तथा जल

      

Baidyanath Draksharishta uses in Hindi -बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट के फायदे :-

बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट का इस्तेमाल निम्नलिखित बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है-

🔹 भूख बढ़ाता है। 

🔹 दस्त साफ करता है। 

🔹 कब्जियत को दूर करता है। 

🔹 शरीर को ताकत प्रदान करता है। 

🔹 नींद लाता है। 

🔹 थकावट को दूर करता है। 

🔹 दिल और दिमाग को ताजा रखता है। 

🔹 शरीर के प्रत्येक अंग को ताकत देता है। 

🔹 बलगम, खांसी, सर्दी, जुकाम, हरारत, कमजोरी, बेहोशी आदि रोगों में अत्यंत लाभकारी है।

Baidyanath  Draksharishta Benefits in Hindi - बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट सिरप के फायदे :- 

🔹 टी बी की खांसीं में बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट के फायदे:- टीवी की खांसी में रोगी खाँसते-खाँसते परेशान हो जाता है। रोगी के सीने में बलगम जमा होने कारण उसे बहुत ज्यादा खांसी आती है। बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट बलगम को पतला करके बाहर निकालता है जिससे खांसी आना कम हो जाती है और रोगी को राहत मिलती है। बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट फेफड़ों को भी ताकत प्रदान करता है। 

🔹 कमजोरी में बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट के फायदे:- किसी भी कारण से आयी हुए कमजोरी या फिर कई दिनों से बीमार रहने के कारण शरीर में आयी हुए कमजोरी, शरीर का भारी मालूम पड़ना, काम की इच्छा ना करना, मन में उत्साह ना रहना, भूख ना लगना आदि रोगों को बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट दूर करता है। 

🔹 महिलाओं में बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट के फायदे:- कभी-कभी मासिकधर्म के समय अथवा बच्चा पैदा होने के बाद बहुत अधिक मात्रा में खून निकलने लगता है जिससे शारीरिक कांति नष्ट हो जाती है, शरीर दुर्बल हो जाता है, उठने-बैठने में तकलीफ होती है, स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है, कोई भी बात उसे अच्छी नहीं लगती, खाने की इच्छा नहीं होती, पेट भारी मालूम पड़ता है। ऐसी दशा में बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट उसके लिए बहुत ही लाभकारी है।


ये भी पढ़ें :- बैद्यनाथ द्राक्षासव के फायदे

Baidyanath  Draksharishta dosage - बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट सेवन विधि :-

बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट को 10 से 15 मिली. सामान मात्रा में गुनगुना पानी मिलाकर सुबह-शाम खाना खाने के बाद सेवन करना चाहिए। या चिकित्सक के निर्देशानुसार इसका सेवन करना चाहिए। 

Draksharishta side effects in Hindi - बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट के नुकसान :- 

बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट से होने वाले नुकसान के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है। फिर भी इसका इस्तेमाल करने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।

बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट को कहां से खरीदें? - Draksharishta Price :-

बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट को किसी भी मेडिकल स्टोर या आयुर्वेदिक भंडार से बिना चिकित्सक की पर्ची के लिया जा सकता है। ऑनलाइन बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट मंगाने के लिए या फिर बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट का प्राइस जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट Amazon से खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें। 


सवाल - जवाब

सवाल- बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट क्या है?

जवाब- बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट एक आयुर्वेदिक काढ़ा है। जिसका इस्तेमाल कमजोरी, भूख न लगना, कब्जियत, फेफड़ों के रोग, सर्दी, खांसी, जुखाम आदि रोगों के इलाज में जाता है।

सवाल- मुझे बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट कब पीना चाहिए?

जवाब- बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट को 10 से 15 मिली. सामान मात्रा में गुनगुना पानी मिलाकर सुबह-शाम खाना खाने के बाद पीना चाहिए।

सवाल- द्राक्षासव और बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट में क्या अंतर है?

जवाब- द्राक्षासव और बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट में इनके बनाने की प्रक्रिया में अंतर होता है बाकी इनके प्रभाव लगभग समान हैं।

सवाल- क्या गर्भवती महिलाओं को बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट का सेवन करना चाहिए?

जवाब- गर्भवती महिलाओं को बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट का सेवन करने से पहले चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। 

सवाल- बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए?

जवाब- बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट का सेवन कम से कम 3 महीने तक करना चाहिए या फिर चिकित्सक जितने दिनों तक कहे इतने दिनों तक इसका सेवन करना चाहिए। 

सवाल- क्या बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट को बच्चों को दिया जा सकता है?

जवाब- बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट को 5 साल से ऊपर के बच्चों को दिया जा सकता है। 

सवाल- क्या बैद्यनाथ द्राक्षारिष्ट पीने से नशा होता है।

जवाब- नहीं, इसका सेवन करने से नशा नहीं होता है। 


आप लोगों को ये जानकारी कैसी लगी कृपया अपने कमेन्ट हमे जरूर करें । धन्यवाद…

Disclaimer

इस ब्लॉग में लिखी गई बातें सिर्फ जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह की बीमारी होने पर स्वयं इलाज करने के बजाय अपने चिकित्सक से संपर्क करें। Nature K Sath किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता।


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म