Baidyanath Drakshasava ke fayde - बैद्यनाथ द्राक्षासव के फायदे
Baidyanath Drakshasava ke fayde - बैद्यनाथ द्राक्षासव के फायदे:- बैद्यनाथ द्राक्षासव एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका उपयोग कई सारी बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है किन्तु इसका मुख्य रूप से इस्तेमाल खून को बढ़ाने और खून को साफ करने के लिए किया जाता है। यह दवा किसी भी मेडिकल स्टोर या आयुर्वेदिक भंडार में बिना चिकित्सक की पर्ची के मिल जाता है। इसका निर्माण कई सारी आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली कंपनियां करती हैं।
![]() |
| Baidyanath Drakshasava ke fayde |
Baidyanath Drakshasava Ingredients In Hindi - बैद्यनाथ द्राक्षासव के घटक :-
बैद्यनाथ द्राक्षासव को बनाने के लिए कई सारी जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। जो की इस प्रकार हैं -
| 🔹 मुनक्का | 🔹 कंकोल | 🔹 चित्रकमूल |
|---|---|---|
| 🔹 खाँड़ (देशी चीनी) | 🔹 लौंग | 🔹 चव्य |
| 🔹 मधु | 🔹 जायफल | 🔹 पीपलामूल |
| 🔹 धाय का फूल | 🔹 काली मिर्च | 🔹 सम्भालु बीज |
| 🔹 दालचीनी | 🔹 बड़ी इलायची | 🔹 पानी |
| 🔹 तेजपात | 🔹 नागकेशर | 🔹 पीपल |
बैद्यनाथ द्राक्षासव की तासीर :-
बैद्यनाथ द्राक्षासव में कई सारे ऐसे हर्ब्स का इस्तेमाल किया गया है जिनकी तासीर गरम है इसलिए बैद्यनाथ द्राक्षासव की तासीर भी गरम है।
Baidyanath Drakshasava uses in Hindi - बैद्यनाथ द्राक्षासव के फायदे :-
बैद्यनाथ द्राक्षासव का इस्तेमाल कई सारी बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है जिनमे से कुछ प्रमुख नीचे दी गई हैं।
🔹 रक्तदोष में बैद्यनाथ द्राक्षासव के फायदे :- बैद्यनाथ द्राक्षासव का इस्तेमाल रकतोषों के ईलाज में किया जाता है जैसे - खून की कमी, गंदा खून को साफ करने में आदि।
🔹 पीलिया रोग में बैद्यनाथ द्राक्षासव के फायदे :- पीलिया रोग या जॉइंडिस में शरीर और आँखे पीली हो जाती हैं यह रोग शरीर में खून की कमी के कारण होता है अतः बैद्यनाथ द्राक्षासव का सेवन करने शरीर में खून अधिक बनने लगता है तथा पीलिया रोग जल्दी ठीक हो जाता है।
🔹 संग्रहणी (IBS) में बैद्यनाथ द्राक्षासव के फायदे :- संग्रहणी रोग हो जाने पर मरीज एकदम कमजोर हो जाता है, बैद्यनाथ द्राक्षासव मे कुछ ऐसे घटक द्रव्य पाए जाते हैं जो संग्रहणी रोग को समाप्त करने में मदत करते हैं और शरीर में आयी हुई कमजोरी को दूर करते हैं।
🔹 बवासीर में बैद्यनाथ द्राक्षासव के फायदे :- बवासीर होने पर मल त्यागते समय बहुत दर्द होता है, बैद्यनाथ द्राक्षासव बवासीर को ठीक करने में मदत करता है।
🔹 नेत्र रोग में बैद्यनाथ द्राक्षासव के फायदे :- आँखों से कम दिखाई देना, धुंधला दिखाई देना, आँखों में जलन या आँखों के अन्य रोग में भी बैद्यनाथ द्राक्षासव बहुत फायदेमंद है।
🔹 खाँसी, दमा, टीबी रोग में बैद्यनाथ द्राक्षासव के फायदे (Drakshasava Ke Fayde):- बैद्यनाथ द्राक्षासव फेफड़ों को ताकत प्रदान करता है और खाँसी, काली खाँसी को ठीक करता है। तथा साँस फूलने जैसी समस्या से राहत दिलाता है।
इसके साथ ही बैद्यनाथ द्राक्षासव गले के रोग, मस्तक रोग, कुष्ठ रोग, कृमि रोग, कमजोरी आदि को दूर करता है। इसके सेवन से व्यक्ति बलवाल और वीर्यवान होता है। बैद्यनाथ द्राक्षासव बलवीर्य वर्धक है।
Drakshasava benefits in Hindi - बैद्यनाथ द्राक्षासव के लाभ :-
बैद्यनाथ द्राक्षासव के सेवन से संग्रहणी, बवासीर, क्षय, दमा, खाँसी, काली खाँसी, और गले के रोग, मस्तक रोग, नेत्र रोग, रक्त विकार, कुष्ठ रोग, कृमि रोग, पीलिया, कामला, आमज्वर आदि रोग ठीक हो जाते हैं। यह पौष्टिक और बलवर्धक है।
ये भी पढ़ें :- बैद्यनाथ पुनर्नवारिष्ट के फायदे
Baidyanath Drakshasava dosage in Hindi - बैद्यनाथ द्राक्षासव की खुराक और खाने का तरीका :-
बैद्यनाथ द्राक्षासव को सुबह-शाम खाना खाने के बाद 10-15 मिली. बराबर मात्रा में गुनगुने पानी में मिलाकर पीना चाहिए। या फिर इसका सेवन अपने चिकित्सक के निर्देशानुसार करना चाहिए।
Baidyanath Drakshasava ke nuksan - बैद्यनाथ द्राक्षासव के नुकसान :-
बैद्यनाथ द्राक्षासव से होने वाले नुकसान के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है फिर भी इसका सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह- मशवरा जरूर कर लेना चाहिए।
बैद्यनाथ द्राक्षासव को कहाँ से खरीदें - Drakshasava Baidyanath price :-
बैद्यनाथ द्राक्षासव को किसी भी मेडिकल स्टोर या फिर आयुर्वेदिक भंडार से बिना चिकित्सक के पर्चे के खरीद सकते हैं। घर पर दवा मंगाने या फिर प्राइस जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
बैद्यनाथ द्राक्षसव Amazon से खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सवाल- बैद्यनाथ द्राक्षासव क्या काम करता है?
जवाब- बैद्यनाथ द्राक्षासव के सेवन से संग्रहणी, बवासीर, क्षय, दमा, खाँसी, काली खाँसी, और गले के रोग, मस्तक रोग, नेत्र रोग, रक्त विकार, कुष्ठ रोग, कृमि रोग, पीलिया, कामला, आमज्वर आदि रोग ठीक हो जाते हैं। यह पौष्टिक और बलवर्धक है।
सवाल- बैद्यनाथ द्राक्षासव किस उम्र के बच्चों को दे सकते हैं?
जवाब- बैद्यनाथ द्राक्षासव को पाँच साल से ऊपर के बच्चों को दिया जा सकता है। बच्चों को देने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।
सवाल- क्या गर्भवती महिलायें बैद्यनाथ द्राक्षासव का सेवन कर सकती हैं?
जवाब- बैद्यनाथ द्राक्षासव की तासीर गरम होती है अतः इसे गर्भवती महिलाओं को देने से पहले चिकित्सक की सलाह जरूर लें।
सवाल- क्या बैद्यनाथ द्राक्षासव की लत पड़ जाती है?
जवाब- नहीं, इसकी कोई लत नहीं पड़ती है।
सवाल- बैद्यनाथ द्राक्षासव का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए?
जवाब- द्राक्षसव का सेवन तीन महीनों तक लगातार करना चाहिए या फिर चिकित्सक जितने दिन कहे।
इस ब्लॉग में लिखी गई बातें सिर्फ जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह की बीमारी होने पर स्वयं इलाज करने के बजाय अपने चिकित्सक से संपर्क करें। Nature K Sath किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता।
