Baidyanath Chandanasava ke fayde - बैद्यनाथ चंदनासव के फायदे

Baidyanath Chandanasava ke fayde - बैद्यनाथ चंदनासव के फायदे

Baidyanath Chandanasava ke fayde - बैद्यनाथ चंदनासव के फायदे :- बैद्यनाथ चंदनासव के फायदे और नुकसान: यह एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से मूत्र संबंधी रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है। इसे किसी भी मेडिकल स्टोर या आयुर्वेदिक भंडार से बिना चिकित्सक की पर्ची के लिया जा सकता है। इसका निर्माण कई सारी आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली कॉम्पनियाँ करती हैं। इस ब्लॉग में हम जानेंगे की बैद्यनाथ चंदनासव पीने से क्या-क्या लाभ होते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। 

Baidyanath Chandanasava ke fayde
Baidyanath Chandanasava ke fayde


Ingredients of Baidyanath Chandanasava in Hindi बैद्यनाथ चंदनासव के घटक द्रव्य :-

🔹 अश्वगंधा🔹 मुसली🔹 मंजीठा
🔹 हर्रे की छाल🔹 हल्दी🔹 दारू हल्दी
🔹 मुलेठी🔹 रासना🔹 बिदारी कन्द
🔹 अर्जुन की छाल🔹 नागरमोथा🔹 नीशोध
🔹 काली सारिवा🔹 सफेद सारिवा🔹 सफेद और लाल चंदन
🔹 बच🔹 चित्रकमूल🔹 शहद या गुड़
🔹 धाय का फूल🔹 सोंठ🔹 पीपल
🔹 दालचीनी🔹 बड़ी इलायची🔹 तेजपात
🔹 फूल प्रियंगु🔹 नागकेशर आदि


Baidyanath Chandanasava benefits in Hindi - बैद्यनाथ चंदनासव के लाभ :-

बैद्यनाथ चंदनासव शीतवीर्य होने की वजह से उष्णता को नष्ट करता है और शुक्र स्थान की गर्मी को दूर कर बल तथा वीर्य की वृद्धि करता है। पेशाब पीला या काला होने पर उसे भी ठीक करता है। 

शुक्र प्रमेह में बैद्यनाथ चंदनासव के साथ चंदन तेल के सेवन से काफी लाभ होता है। शीतवीर्य होने की वजह से ये शुक्र प्रमेह, उपदंश एवं मूत्रविकारों में बहुत लाभदायक है। यह हृदय हो बाल प्रदान करने वाला, पौष्टिक, बलवर्धक एवं भूख बढ़ाने वाला है। 

पेशाब में धातु जाने की प्रथम अवस्था में पेशाब करते समय दर्द और जलन होती है तथा पेशाब खुलकर नहीं होता है। कुछ रोज बाद पेशाब नली में घाव होकर पीब निकलने लगता है। रोग पुराना होने पर पीब से दुर्गंध आने लगती है, शरीर कांतिहीन हो जाता है। रक्त विकार होने से त्वचा रूखी हो जाती तथा चकत्ते भी निकल आते हैं ऐसी अवस्था में बैद्यनाथ चंदनासव के प्रयोग से पेशाब में होने वाली जलन शांत हो जाती है तथा पेशाब खुलकर होता है और धीरे-धीरे शुक्र का स्त्राव रुक जाता है। 

ये भी पढ़ें :- बैद्यनाथ अमृतारिष्ट के फायदे

Baidyanath Chandanasava uses in Hindi - बैद्यनाथ चंदनासव का उपयोग :-

🔹 पेशाब में जलन

🔹 पेशाब करते समय दर्द 

🔹 पेशाब में धातु जाना या शुक्र प्रमेह या सुजाक

🔹 वीर्य की कमी 

🔹 स्वप्न दोष

🔹 कमजोरी 

🔹 श्वेत प्रदर 

🔹 प्रमेह 

🔹 उपदंश का विकार

🔹 अग्निमांद्द या अपच

🔹 हृदय रोग 

Baidyanath Chandanasava Dosage in Hindi - बैद्यनाथ चंदनासव की खुराक और लेने का तरीका  :- 

बैद्यनाथ चंदनासव को सुबह - शाम खाना खाने के बाद 15-20 मिली. बराबर मात्रा में गुनगुने पानी के साथ लेना है। या अपने चिकित्सक की सलाहनुसार इसे लेना है।

Baidyanath Chandanasava ke nuksan - बैद्यनाथ चंदनासव के नुकसान और साइड इफेक्ट :-

अभी तक बैद्यनाथ चंदनासव के कोई भी नुकसान सामने नहीं आए हैं। फिर भी इसका सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। 

Baidyanath Chandanasava price - बैद्यनाथ चंदनासव को कहाँ से खरीद सकते हैं? :-

बैद्यनाथ चंदनासव को किसी भी मेडिकल स्टोर या आयुर्वेदिक भंडार से बिना चिकित्सक की पर्ची के खरीद सकते हैं। घर बैठे दवा मंगाने के लिए या chandanasava price जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 

बैद्यनाथ बैद्यनाथ चंदनासव Amazon से खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें। 


सवाल – जवाब

सवाल :- क्या बैद्यनाथ चंदनासव का उपयोग स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए ठीक है?

जवाब :- इस संबंध में अभी कोई भी रिसर्च नहीं हुई है। बैद्यनाथ चंदनासव का इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक से संपर्क अवश्य करें।

सवाल :- क्या बैद्यनाथ चंदनासव का उपयोग गर्भवती महिला के लिए ठीक है?

जवाब :- इस संबंध में अभी कोई भी रिसर्च नहीं हुई है। बैद्यनाथ चंदनासव का इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक से संपर्क अवश्य करें।

सवाल :- बैद्यनाथ चंदनासव का पेट पर क्या असर होता है?

जवाब :- बैद्यनाथ चंदनासव का पेट पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि यह पेट के लिए फायदेमंद है।

सवाल :- क्या बैद्यनाथ चंदनासव का उपयोग शराब का सेवन करने वालों के लिए सही है?

जवाब :- किसी भी तरह का नशा करके इसका सेवन न करे। अधिक जानकारी के लिए पाने चिकित्सक से परामर्श लें।

सवाल :- क्या बैद्यनाथ चंदनासव का उपयोग करने से आदत तो नहीं लग जाती है?

जवाब :- नहीं इसकी कोई भी लत नहीं लगती है।

सवाल :- बैद्यनाथ चंदनासव को दिन में कितनी बार लेने की जरूरत है?

जवाब :- इसे दिन में दो बार सुबह-शाम खाना खाने बाद लें।

सवाल :- क्या बैद्यनाथ चंदनासव बच्चों के लिए सुरक्षित है?

जवाब :- हाँ यह पाँच साल से ऊपर के बच्चों के लिए सुरक्षित है। फिर भी अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।

सवाल :- बैद्यनाथ चंदनासव पीने से क्या होता है?

जवाब :- बैद्यनाथ चंदनासव शीतवीर्य होने की वजह से उष्णता की नष्ट करता है और शुक्र स्थान की गर्मी को दूर कर बल तथा वीर्य की वृद्धि करता है। पेशाब पीला या काला होने पर उसे भी ठीक करता है। अधिक जानकारी ऊपर दी गई है।

सवाल :- बैद्यनाथ चंदनासव सिरप का मासिक धर्म पर प्रभाव पड़ता है कि नही?

जवाब :- नहीं कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। अधिक जानकारी लिए अपने चिकित्सक की सलाह लें।

सवाल :- बैद्यनाथ चंदनासव पीना शुगर वालों के लिये लाभ है या हानि?

जवाब :- इस जानकारी लिए अपने चिकित्सक की सलाह लें।

सवाल :- बैद्यनाथ चंदनासव कितने दिन तक लेना है ?

जवाब :- बैद्यनाथ चंदनासव को तीन महीने कम से कम लेना चाहिए उसके बाद चिकित्सक की सलहनुसार इसका सेवन करें।

सवाल :- क्या बैद्यनाथ चंदनासव में अल्कोहल होता है?

जवाब :- बैद्यनाथ चंदनासव को बनाते समय किसी भी प्रकार के अल्कोहल का इस्तेमाल नहीं किया जाता लेकिन इसमे सेल्फ फ्रैग्मन्टैशन होता है जिसकी वजह से ये स्वयं ही अल्कोहल का निर्माण कर लेता है।

आप लोगों को ये जानकारी कैसी लगी कृपया अपने कमेन्ट हमे जरूर करें । धन्यवाद…


Disclaimer

इस ब्लॉग में लिखी गई बातें सिर्फ जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह की बीमारी होने पर स्वयं इलाज करने के बजाय अपने चिकित्सक से संपर्क करें। Nature K Sath किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता।


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म