Baidyanath Mahamanjisthadi Kadha ke fayde - बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढ़ा के फायदे

Baidyanath Mahamanjisthadi Kadha ke fayde - बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढ़ा के फायदे

Baidyanath Mahamanjisthadi Kadha ke fayde - बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढ़ा के फायदे - यह एक आयुर्वेदिक काढ़ा है। जिसका इस्तेमाल त्वचा विकारों को ठीक करने के लिए किया जाता है। जैसे दाद, खाज, खुजली, मुंहासे, झाइयां, फोड़े-फुंसी आदि चर्म रोग। यह काढ़ा किसी मेडिकल स्टोर या आयुर्वेदिक भंडार से बिना चिकित्सक की पर्ची के आसानी से मिल जाता है। इस काढ़े का निर्माण कई सारी आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली कंपनियाँ करती हैं।

Baidyanath Mahamanjisthadi Kadha ke fayde
Baidyanath Mahamanjisthadi Kadha ke fayde


बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढ़ा के घटक द्रव्य - Baidyanath Mahamanjisthadi Kadha Ingredients :-

बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढ़ा को कई तरह की जड़ी बूटियों से मिलाकर बनाया जाता है। जो नीचे लिखी गई है-

🔹 मंजीठ🔹 कुड़े की छाल🔹 बच
🔹 नागरमोथा🔹 गिलोय🔹 नीम की छाल
🔹 कूठ🔹 सोंठ🔹 हल्दी
🔹 भारंगी🔹 छोटी कटेरी🔹 दारूहल्दी
🔹 हरड़🔹 बहेड़ा🔹 आंवला
🔹 पटोलपत्र🔹 कुटकी🔹 मूर्वा
🔹 वायविडंग🔹 विजयसार🔹 साल (सखुआ)
🔹 शतावर🔹 त्रायमाणा🔹 गोरखमुंडी
🔹 इंद्रजौ🔹 वासा🔹 बाकुची
🔹 अमलतास का गूदा🔹 शाखोटक🔹 बकायन की छाल
🔹 करंज🔹 अतीश🔹 खस
🔹 इंद्रायण की जड़🔹 धमासा🔹 अनंतमूल
🔹 पित्तपापड़ा🔹 गुड़🔹 धाय का फूल
🔹 और जल

Baidyanath Mahamanjisthadi Kadha uses in Hindi:-

Baidyanath Mahamanjisthadi Kadha benefits in Hindi- बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढ़ा का उपयोग मुख्य रूप से चर्म रोग के इलाज के लिए किया जाता है। चिकित्सक इसका इस्तेमाल अन्य कई बीमारियों को भी ठीक करने के लिए करते हैं।

त्वचा रोगों की आयुर्वेदिक दवा: इसका सेवन लगातार करने से चर्म रोग की समस्याएं दूर हो जाती हैं। दाद, खाज, खुजली, सोरायसिस, कील-मुहाँसे, फोड़ेफुंसी एग्जिमा तथा अन्य प्रकार के चर्म रोगों के लिए यह एक प्रभाव कारी औषधि है। जिन्हे कील-मुहाँसे तथा झाइयोँ की समस्या है उन्हे इसका सेवन करने से अत्यंत लाभ मिलता है।

रक्त शुद्ध करने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा: बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढ़ा में मौजूद मंजिष्ठा एक ब्लड प्यूरीफायर है। यह खून को साफ करके त्वचा रोगों को समाप्त करता है और चेहरे पर लालीमा लाता है।

कुष्ठ रोगों में महामंजिष्ठादि काढ़ा के लाभ: कुष्ठ रोगों के लिए बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढ़ा एक रामबाण औषधि है। इसका सेवन निरंतर करते रहने से कुष्ठ रोग समाप्त हो जाते हैं।

अन्य रोगों में बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि क्वाथ का उपयोग : - अन्य रोग जैसे फेशियल पेरेलिसिस, मोटापा, हाथीपाँव, सुजाक, ब्लड कैंसर जैसे रोगों को ठीक करने में भी बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढ़ा का इस्तेमाल किया जाता है।

बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढा सेवन विधि - Baidyanath Mahamanjisthadi Kadha dosage :-

बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढा को 10 से 15 मिली. समान भाग में गुनगुना पानी मिलाकर सुबह-शाम खाना खाने के बाद पीना चाहिए। या फिर चिकित्सक के निर्देशानुसार इसका सेवन करना चाहिए।

ये भी पढ़ें :- महासुदर्शन काढ़ा के फायदे

बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढ़ा के नुकसान - Baidyanath Mahamanjisthadi Kadha Side Effects in Hindi:-

बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढ़ा से होने वाले नुकसान के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है। फिर भी इसका इस्तेमाल करने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य ले लें।

बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढ़ा को कहां से खरीदें - Baidyanath Mahamanjisthadi Kadha Price :-

बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढ़ा को किसी भी मेडिकल स्टोर या आयुर्वेदिक भंडार से बिना चिकित्सक की पर्ची के खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन मंगाने या Baidyanath Mahamanjisthadi Kadha price जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

 बैद्यनाथ मंजिष्ठादि काढ़ा Amazon खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे



सवाल - जवाब

सवाल- क्या बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढ़ा का उपयोग करने से त्वचा गोरी हो जाती है?

जवाब- बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढ़ा में मंजिष्ठा चेहरे के झाइयाँ, कील- मुहाँसे को समाप्त कर देता है तथा चेहरे पर निखार लाता है।

सवाल- क्या गर्भवती महिलाएं बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढ़ा का सेवन कर सकती हैं?

जवाब- इस संबंध में अभी कोई भी शोध उपलब्ध नहीं है। इसलिए गर्भवती महिलाएं इसका सेवन करने से पहले चिकित्सक की सलाह लें।

सवाल- बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढा को कितने साल की उम्र तक के बच्चों को दे सकते हैं?

जवाब- बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढा को 5 साल के ऊपर के बच्चों को दिया जा सकता है। बच्चों को बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढ़ा देने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।

सवाल- क्या बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढा की लत पड़ जाती है?

जवाब- नहीं इसकी कोई लत नहीं पड़ती है।

सवाल- बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढ़ा का सेवन कितने दिनों तक किया जाता है?

जवाब- बैद्यनाथ महामंजिष्ठादि काढ़ा का सेवन कम से कम 3 महीने तक करना चाहिए अथवा चिकित्सक जितने दिन कहे।


आप लोगों को ये जानकारी कैसी लगी कृपया अपने कमेन्ट हमे जरूर करें । धन्यवाद

Disclaimer

इस ब्लॉग में लिखी गई बातें सिर्फ जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह की बीमारी होने पर स्वयं इलाज करने के बजाय अपने चिकित्सक से संपर्क करें। Nature K Sath किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता।

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म