Baidyanath Ashokarishta ke fayde - बैद्यनाथ अशोकारिष्ट के फायदे

Baidyanath Ashokarishta ke fayde - बैद्यनाथ अशोकारिष्ट के फायदे

Baidyanath Ashokarishta ke fayde - बैद्यनाथ अशोकारिष्ट के फायदे :- एक आयुर्वेदिक औषधि है जो महिलाओं के मसिकधर्म के समय होने वाली समस्याओं के लिए एक उत्तम टॉनिक है। जिसे कई सारी कंपनियां बनाती हैं जैसे - डाबर, साँडू, हमदर्द , वैद्यनाथ आदि। यह किसी भी मेडिकल स्टोर या फिर आयुर्वेदिक भंडार में आसानी से मिलने वाली दवा है। इसे भैषज्यरत्नावली - स्त्रीरोगधिकार 114-116 के अनुसार बनाया जाता है।

Baidyanath Ashokarishta ke fayde
Baidyanath Ashokarishta ke fayde


What is Ashokarishta in Hindi? - बैद्यनाथ अशोकारिष्ट क्या है? :-

बैद्यनाथ अशोकारिष्ट महिलाओं के मसिकधर्म संबंधी बीमारियों तथा उनसे संबंधित अन्य बीमारियों के ईलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा है। इसमे कुछ ऐसे घटकद्रव्य हैं जो स्त्रियों के उन दिनों की समस्याओं में आराम देते हैं।

Ashokarishta Ingredients in Hindi - बैद्यनाथ अशोकारिष्ट के घटक :-

🔹 अशोका🔹 गुड़🔹 धतकी पुष्प
🔹 मुस्ता🔹 सोंठ (सुंठी)🔹 दारुहरिद्रा
🔹 उत्पल🔹 आंवला (अमलकी)🔹 हरितकी
🔹 बिभीतकी🔹 अमरास्थि🔹 वासा
🔹 श्वेत चंदन🔹 श्वेत जीरा🔹 पानी
🔹 परिरक्षक – सोडियम बेंजोएट (I.P.)

ये भी पढ़ें :- 

How does Ashokarishta work in Hindi - बैद्यनाथ अशोकारिष्ट कैसे काम करती है :-

यह हार्मोन के स्तर को संतुलित करता है और प्राकृतिक रूप से प्रजनन अंगों के कार्य करने की क्षमता को बढ़ता है तथा पीरियड के दौरान होने वाले दर्द को कम करने में मदद करता है।

Baidyanath Ashokarishta uses in Hindi - बैद्यनाथ अशोकारिष्ट के लाभ :-

🔹 मासिक धर्म की समस्याओं में उपयोगी – यह आयुर्वेदिक टॉनिक पीरियड में अधिक या कम रक्तस्राव, अनियमितता और अत्यधिक दर्द में राहत देता है।

🔹 गर्भाशय को मजबूती प्रदान करता है – यह गर्भाशय की शिथिलता को दूर करता है, दर्द को कम करता है और अत्यधिक स्त्राव को नियंत्रित करता है।

🔹 रक्तप्रदर व श्वेतप्रदर में लाभकारी – महिलाओं में सामान्य गुप्त रोग जैसे रक्तप्रदर, श्वेतप्रदर और कष्टकारी मासिक धर्म में यह अत्यंत लाभकारी है।

🔹 एंडोमेट्रिओसिस व गर्भाशय कैंसर की रोकथाम – समय से पहले पीरियड आना एक गंभीर संकेत हो सकता है; अशोकारिष्ट इसे संतुलित कर संभावित जटिलताओं को रोकता है।

🔹 हार्मोन संतुलन में सहायक – यह महिलाओं के हार्मोन्स को संतुलित करता है और बांझपन (Infertility) में लाभ देता है।

🔹 बवासीर और गुदा जलन में राहत – वात दोष को शांत करता है, बवासीर को बढ़ने से रोकता है और गुदा में जलन को कम करता है।

🔹 अपच और कब्ज में लाभकारी – पाचन को बेहतर बनाता है, गैस, कब्ज व अपच जैसी समस्याओं में राहत देता है।

Ashokarishta Baidyanath dosage - बैद्यनाथ अशोकारिष्ट की खुराक :-

इसे खाना खाने के बाद गुनगुने पानी के साथ 15-30 मिली. दिन में दो बार लेना है। या अपने चिकित्सक के परामर्श के अनुसार लें।

ये भी पढ़ें :- बैद्यनाथ अभयारिष्ट के फायदे

Baidyanath Ashokarishta ke nuksan - बैद्यनाथ अशोकारिष्ट के नुकसान :-

अभी तक बैद्यनाथ अशोकारिष्ट के दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स की कोई भी सूचना नहीं मिली है। लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य ले लें।

Baidyanath Ashokarishta price - बैद्यनाथ अशोकारिष्ट को कहाँ से खरीदें? :-

आशोकारिष्ट किसी भी आयुर्वेदिक भंडार या मेडिकल स्टोर से बिना चिकित्सक की पर्ची के मिल जाता है। ऑनलाइन मंगाने या Baidyanath Ashokarishta price जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

बैद्यनाथ अशोकारिष्ट (Baidyanath Ashokarishta) को खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।


सवाल-जवाब

सवाल- क्या बैद्यनाथ अशोकारिष्ट पीसीओएस के लिए अच्छा है?

जवाब- हाँ, बैद्यनाथ अशोकारिष्ट को पीसीओएस में इस्तेमाल कर सकते हैं।

सवाल- मुझे बैद्यनाथ अशोकारिष्ट कब लेना चाहिए?

जवाब- बैद्यनाथ अशोकारिष्ट महिलाओं के मसिकधर्म संबंधी बीमारियों तथा उनसे संबंधित अन्य बीमारियों के ईलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा है। इसमे कुछ ऐसे घटकद्रव्य हैं जो स्त्रियों के उन दिनों की समस्याओं में आराम देते हैं।

सवाल- बैद्यनाथ अशोकारिष्ट कैसे काम करता है?

जवाब- यह हार्मोन के स्तर को संतुलित करता है और प्राकृतिक रूप से प्रजनन अंगों के कार्य करने की क्षमता को बढ़ता है तथा पीरियड के दौरान होने वाले दर्द को कम करने में मदद करता है।

सवाल- क्या बैद्यनाथ अशोकारिष्ट को गर्भवती महिलायें ले सकती हैं?

जवाब- नहीं, बैद्यनाथ अशोकारिष्ट को गर्भवती महिलाओं को नहीं लेना चाहिए।

सवाल- क्या बैद्यनाथ अशोकारिष्ट पीने से नशा होता है?

जवाब- नहीं, बैद्यनाथ अशोकारिष्ट में कोई नशा नहीं होता है।

ये भी पढ़ें :-

आपलोगों को ये जानकारी कैसी लगी कृपया अपने कमेन्ट हमे जरूर करें । धन्यवाद

Disclaimer

इस ब्लॉग में लिखी गई बातें सिर्फ जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह की बीमारी होने पर स्वयं इलाज करने के बजाय अपने चिकित्सक से संपर्क करें। Nature K Sath किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता।

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म