Baidyanath Lohasava ke fayde - बैद्यनाथ लोहासव के फायदे

Baidyanath Lohasava ke fayde - बैद्यनाथ लोहासव के फायदे

Baidyanath Lohasava ke fayde - बैद्यनाथ लोहासव के फायदे:- बैद्यनाथ लोहासव एक आयुर्वेदिक काढ़ा है जिसका इस्तेमाल कई सारे रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है जिसमे से मुख्य रूप से खून की कमी की वजह से होने वाली बीमारियाँ शामिल हैं। या फिर ऐसी बीमारियाँ जिनकी वजह से खून की कमी हो जाती हैं। लोहासव किसी भी मेडिकल स्टोर या आयुर्वेदिक भंडार से बिना चिकित्सक की पर्ची के मिल जाता है। लोहासव का निर्माण कई सारी आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली कंपनियां करती हैं।

Baidyanath Lohasava ke fayde
Baidyanath Lohasava ke fayde


Baidyanath Lohasava Syrup Ingredients In Hindi - लोहासव के घटक द्रव्य :-

लोहासव को बनाने के लिए कई सारी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जो नीचे लिखे गए हैं। 

🔹 लोहे का बुरादा या भस्म🔹 सोंठ🔹 मिर्च
🔹 पीपाल🔹 आँवला🔹 हर्रे
🔹 बहेड़ा🔹 अजवायन🔹 वायविडंग
🔹 नागरमोथा🔹 चित्रकमूल🔹 धाय का फूल
🔹 शहद🔹 गुड़🔹 पानी

Baidyanath Lohasava uses in Hindi - बैद्यनाथ लोहासव सिरप के फायदे :-

जैसा की इसके नाम से पता चलता है इसमे लोहा (आयरन) है। आयरन शरीर में रक्त की कमी को दूर करता है। अतः बैद्यनाथ लोहासव उन बीमारियों में दिया जाता है जो खून की कमी से होती हैं या जिन बीमारियाँ की वजह से खून की कमी होती हैं। 

पीलिया रोग में लाभकारी :- यब शरीर में लाल रक्त कणिकाएं कम हो जाती हैं तो शरीर पीला हो जाता है, तब अपच, कब्ज, कमजोरी, किसी कम में मन ना लगना, आलस्य आदि परेशानी होने लगती हैं। लोहासव लाल रक्त कणिकाओं को बढ़ता है और इन सब बीमारियों को दूर करता है।

महिलाओं के लिए लाभकारी :- अधिक माहवारी, गर्भावस्था, या प्रसव के बाद महिलाओं में रक्त की कमी हो जाती है जिससे उन्हे पीलिया, कमजोरी, आदि रोग हो जाते हैं, लोहसाव खून की कमी को दूर करता है और शरीर को ताकत प्रदान करता है।

पुराने बुखार या मलेरिया में उपयोगी :- कई दिनों से बुखार आना या कई दिनों से मलेरिया होना, बुखार बार-बार आना, ठंडी लेकर बुखार आना, इसमें लीवर बढ़ जाता है जिसकी वजह से भूक न लगना, अपच, कब्ज, रस-रक्तादि धातुओं के क्षीण हो जाने के कारण शरीर पीले रंग का हो जाना, शरीर में सूजन हो जाना आदि लक्षण दिखाई देने लगते हैं, इस अवस्था में लोहासव बहुत जल्दी अपना असर दिखाता है और इन सब बीमारियों को ठीक करता है।

एनीमिया (खून की कमी) में लाभकारी :- शरीर में खून की कमी होने पर लोहासव का इस्तेमाल करने से खून जल्द बनने लगता है। खून की कमी से होने वाली बीमारियाँ भी समाप्त हो जाती हैं। 

ये भी पढ़ें :- बैद्यनाथ अशोकारिष्ट के फायदे

Baidyanath Lohasava dosage in Hindi - Baidyanath Lohasava kaise le - बैद्यनाथ लोहासव सिरप की खुराक :-

बैद्यनाथ लोहासव को सुबह-शाम खाना खाने के बाद 10-15 मिली. बराबर मात्रा में गुनगुने पानी के साथ पीना चाहिए। या फिर चिकित्सक की सलाह के अनुसार इसका सेवन करना चाहिए।

Baidyanath Lohasava ke nuksan - बैद्यनाथ लोहासव सिरप के नुकसान :-

बैद्यनाथ लोहासव सिरप से होने वाले नुकसान के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिर भी इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक से संपर्क अवश्य करें।

बैद्यनाथ लोहासव सिरप को कहाँ से खरीदें? - Baidyanath Lohasava price:-

बैद्यनाथ लोहासव सिरप को किसी भी मेडिकल स्टोर या फिर आयुर्वेदिक भंडार से बिना चिकित्सक की पर्ची के ले सकते हैं। अनलाइन मंगाने और प्राइस जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

बैद्यनाथ लोहासव सिरप को Amazon से  मंगाने और प्राइस जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

सवाल - जवाब

सवाल- बैद्यनाथ लोहासवा क्या है?

जवाब- बैद्यनाथ लोहासव एक आयुर्वेदिक काढ़ा है जिसका इटेमाल खून की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है। 

सवाल- बैद्यनाथ लोहासवा गर्भावस्था में सुरक्षित है?

जवाब- हाँ, बैद्यनाथ लोहासव गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। 

सवाल- बैद्यनाथ लोहासव का उपयोग कैसे करें?

जवाब- बैद्यनाथ लोहासव को सुबह-शाम खाना खाने के बाद 10-15 मिली. बराबर मात्रा में गुनगुने पानी के साथ पीना चाहिए। या फिर चिकित्सक की सलाह के अनुसार इसका सेवन करना चाहिए।

सवाल- क्या बैद्यनाथ लोहासवा को बच्चों को दे सकते हैं?

जवाब - बैद्यनाथ लोहासव को पाँच साल से ऊपर बच्चों को दे सकते हैं, लेकिन बच्चों को दवा देने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। 

सवाल- बैद्यनाथ लोहासवा से नशा होता है?

जवाब- नहीं इसमे कोई नशा नहीं होता है। 

सवाल- क्या बैद्यनाथ लोहासवा की लत पड़ सकती है?

जवाब- नहीं, इसकी कोई लत नहीं पड़ती है। 


आप लोगों को ये जानकारी कैसी लगी कृपया अपने कमेन्ट हमे जरूर करें । धन्यवाद

Disclaimer

इस ब्लॉग में लिखी गई बातें सिर्फ जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह की बीमारी होने पर स्वयं इलाज करने के बजाय अपने चिकित्सक से संपर्क करें। Nature K Sath किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता।


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म