Baidyanath Prostaid Tablet ke fayde - बैद्यनाथ प्रोस्टेट टैबलेट के फायदे
Baidyanath Prostaid Tablet ke fayde - बैद्यनाथ प्रोस्टेट टैबलेट के फायदे : Baidyanath Prostaid Tablet बिना चिकित्सक की पर्ची के मिलने वाली एक आयुर्वेदिक दवा है। जिसका इस्तेमाल बढ़े हुए प्रोस्टेट (BPH), पेशाब होने में, पेशाब में जलन, रुक-रुक कर पेशाब होना आदि रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है।
|
| Baidyanath Prostaid Tablet ke fayde |
What is Prostate? - प्रोस्टेट क्या है? :-
प्रोस्टेट एक अखरोट के आकार की एक एकग्रंथि होती है जो मूत्राशय के नीचे और मलाशय के सामने होती है। यह मूत्र मार्ग को चारों तरफ से घेरे होती है जो मूत्राशय से लिंग तक मूत्र को ले जाने वाली एक नली है। प्रोस्टेट स्खलन के समय शुक्राणुओं को ले जाने के लिए तरल पदार्थ भी तैयार करता है।
What is BPH (Benign Prostatic Hyperplasia)? - BPH कौन सी बीमारी है? :-
जब प्रोस्टेट अपने सामान्य साइज से बढ़ जाता है तो उसे बेनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरट्रॉफी (BPH) कहते हैं। प्रोस्टेट का साइज बढ़ जाना वृद्ध पुरुषों में आम बात होती है। प्रोस्टेट के बढ़ने से बार-बार पेशाब की इच्छा होना, पेशाब करने में दिक्कत होना, रुक-रुक कर पेशाब होना, रात में बार-बार पेशाब करने की इच्छा होना आदि समस्या होने लगती है।
Baidyanath Prostaid Ingredients in Hindi - बैद्यनाथ प्रोस्टेट टैबलेट के इंग्रेडिएंट्स :-
बैद्यनाथ प्रोस्टेट टैबलेट को बनाने के लिए 9 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया है जो की इस प्रकार हैं -
🌿 वंग भस्म
🌿 स्वर्ण मोक्षिक भस्म
🌿 प्रवाल भस्म
🌿 शोधित शिलाजीत
🌿 गोक्षुर
🌿 कवाब चीनी
🌿 उशिर
🌿 स्वेत चंदन
🌿 और चंद्रप्रभा वटी।
Baidyanath Prostaid Tablet uses in Hindi - बैद्यनाथ प्रोस्टेट टैबलेट के उपयोग :-
Bidyanath Prostaid Tablet Benefits के बारे में बात करें तो यह प्रोस्टेट संबंधित बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है। जैसे -
✔️ प्रोस्टेट का बढ़ जाना
✔️ पेशाब करते समय दर्द होना
✔️ पेशाब के समय जलन होना
✔️ किडनी स्टोन (गुर्दे की पथरी)
✔️ बार-बार पेशाब होना आदि।
✔️ यह पीएसए (PSA) लेवल को सामान्य रखता है तथा मूत्र मार्ग को साफ रखता है।
✔️ प्रोस्टेट के कार्य करने की क्षमता को बढ़ता है।
ये भी पढ़ें:- बैद्यनाथ आरोग्यवर्धिनी वटी के फायदे
Baidyanath Prostaid Tablet dosage - बैद्यनाथ प्रोस्टेट टैबलेट सेवन विधि :-
Bidyanath Prostaid Tablet को सुबह-शाम खाना खाने के बाद दो कैप्सूल पानी के साथ सेवन करना चाहिए या फिर चिकित्सक के निर्देशानुसार इसका सेवन करना चाहिए।
Baidyanath Prostaid Tablet ke nuksan - बैद्यनाथ प्रोस्टेट टैबलेट के साइड इफेक्ट:-
Baidyanath Prostate Tablet से होने वाले नुकसान के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिर भी इसका सेवन करने से पहले चिकित्सा का परामर्श अवश्य लें।
बैद्यनाथ प्रोस्टेट टैबलेट को कहाँ से खरीदें? - Baidyanath Prostaid Tablet price:-
Prostaid Tablet Baidyanath को किसी भी आयुर्वेदिक भंडार से या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।
सवाल- क्या Baidyanath Prostaid Tablet का इस्तेमाल महिलाएं कर सकती हैं?
जवाब- नहीं, यह दवा केवल पुरुषों के लिए है।
सवाल- Baidyanath Prostaid Tablet का कोई नुकसान तो नहीं है?
जवाब- यह दवा पूरी तरह से आयुर्वेदिक और सुरक्षित है। फिर भी इसमें मौजूद इंग्रेडिएंट्स में से किस चीज से एलर्जी है तो तुरंत चिकित्सा से सलाह लेनी चाहिए।
सवाल- Baidyanath Prostaid Tablet का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए?
जवाब- Baidyanath Prostaid Tablet का सेवन तीन महीने या चिकित्सक की सलाह अनुसार करना चाहिए।
सवाल- Baidyanath Prostaid Tablet वह कहां से खरीद सकते हैं?
जवाब- Baidyanath Prostaid Tablet किसी भी आयुर्वैदिक भंडार या फिर दिए गए अमेजॉन लिंक से खरीद सकते हैं।
इस ब्लॉग में लिखी गई बातें सिर्फ जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह की बीमारी होने पर स्वयं इलाज करने के बजाय अपने चिकित्सक से संपर्क करें। Nature K Sath किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता।
