Baidyanath Khadiradi Bati ke fayde - बैद्यनाथ खदिरादि बटी के फायदे
Baidyanath Khadiradi Bati ke fayde - बैद्यनाथ खदिरादि बटी के फायदे: बैद्यनाथ खदिरादि गुटिका या बैद्यनाथ खदिरादि बटी एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका इस्तेमाल मुँह के छाले, जीभ के सड़ने, आदि मुँह के रोगों में किया जाता है। यह दवा किसी भी मेडिकल स्टोर या आयुर्वैदिक भंडार से आसानी से बिना चिकित्सक की पर्ची के मिल जाती है। बैद्यनाथ खदिरादि गुटिका का निर्माण कई सारी आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली कंपनियां करती हैं।
|
| Baidyanath Khadiradi Bati ke fayde |
Baidyanath Khadiradi Gutika Ingredients - बैद्यनाथ खदिरादि बटी के घटक द्रव्य :-
बैद्यनाथ खदिरादि गुटिका को कई सारी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से मिलाकर बनाया जाता है, जो कि इस प्रकार हैं-
🔹 खैरसार (कत्था)
🔹 जावित्री
🔹 कंकोल मिर्च
🔹 कपूर
🔹 सुपारी।
बैद्यनाथ खदिरादि बटी के फायदे - Khadiradi gutika ke fayde /Khadiradi Gutika Uses in Hindi :-
बैद्यनाथ खदिरादि बटी का इस्तेमाल करने से मुँह से संबंधित बीमारियाँ ठीक हो जाती हैं। जैसे-
✅ मुँह के छाले
✅ जीभ का सड़ जाना
✅ आवाज बैठ जाना
✅ दाँत के रोग
✅ ओंठ के रोग
✅ जीभ और तालु के रोग
✅ गले के रोग आदि।
यह भी पढ़ें - बैद्यनाथ खदिरारिष्ट के फायदे
Baidyanath Khadiradi Gutika uses in Hindi - बैद्यनाथ खदिरादि वटी के लाभ :-
मुँह के छाले पड़ने पर और पक जाने पर बैद्यनाथ खदिरादि वटी को मुँह में रख कर धीरे-धीरे चूसना चाहिए। आवाज बैठ जाने पर इसे चूसने से लाभ होता है। इसके अतिरिक्त दाँत के रोग, ओंठ के रोग, जीभ के रोग तथा तालु के रोग में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसे मुख में रखने से मुँह का स्वाद ठीक हो जाता है, मुँह सूखता नहीं तथा कफ पिघल कर बाहर निकल आता है।
Khadiradi Gutika Baidyanath kaise le - बैद्यनाथ खदिरादि गुटिका सेवन विधि :-
बैद्यनाथ खदिरादि गुटिका को एक से दो गोली पूरे दिन में तीन से चार बार मुख में रखकर चूसना चाहिए। या फिर चिकित्सक के निर्देशानुसार इसका सेवन करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- खदिरारिष्ट के फायदे और नुकसान
Baidyanath Khadiradi vati side effects - बैद्यनाथ खदिरादि वटी के नुकसान :-
बैद्यनाथ खदिरादि वटी से होने वाले नुकसान के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है। फिर भी इसका इस्तेमाल करने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।
बैद्यनाथ खदिरादि वटी को कहाँ से खरीदें? - Baidyanath Khadiradi Gutika price :-
बैद्यनाथ खदिरादि वटी को किसी भी मेडिकल स्टोर या आयुर्वैदिक भंडार से बिना चिकित्सक की पर्ची के आसानी से लिया जा सकता है। बैद्यनाथ खदिरादि वटी को ऑनलाइन खरीदने या बैद्यनाथ खदिरादि वटी price जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
सवाल- बैद्यनाथ खदिरादि वटी किस बीमारी में इस्तेमाल किया जाता है?
जवाब- बैद्यनाथ खदिरादि वटी का इस्तेमाल मुँह के छाले, जीभ के सड़ने, आदि मुँह के रोगों में किया जाता है।
सवाल- क्या बैद्यनाथ खदिरादि वटी का सेवन गर्भवती महिलाएं कर सकती हैं?
जवाब- हाँ, बैद्यनाथ खदिरादि वटी का सेवन गर्भवती महिलाएं कर सकती हैं लेकिन गर्भवती महिलाओं को बैद्यनाथ खदिरादि वटी का सेवन करने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
सवाल- बैद्यनाथ खदिरादि वटी का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए?
जवाब- बैद्यनाथ खदिरादि वटी का सेवन चिकित्सक के निर्देशानुसार करना चाहिए।
सवाल- क्या बैद्यनाथ खदिरादि वटी का सेवन करने से नशा होता है?
जवाब- नहीं, इसका सेवन करने से कोई नशा नहीं होता है।
सवाल- बैद्यनाथ खदिरादि वटी का सेवन किस उम्र तक के बच्चे कर सकते हैं?
जवाब- 5 साल से ऊपर के बच्चों को बैद्यनाथ खदिरादि वटी दे सकते हैं।
इस ब्लॉग में लिखी गई बातें सिर्फ जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह की बीमारी होने पर स्वयं इलाज करने के बजाय अपने चिकित्सक से संपर्क करें। Nature K Sath किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता।
