Kapiva Dia Free Juice Benefits in Hindi - कपिवा डाय फ्री जूस के फ़ायदे:-
Kapiva Dia Free Juice Benefits in Hindi :
कपिवा डाय फ्री जूस एक पूरी तरह से आयुर्वेदिक दवा है। जिसका इस्तेमाल
डायबिटीज (मधुमेह) को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। यह दवा पूरी तरह से
प्राकृतिक जड़ी बूटियों से तैयार किया गया है इसका निर्माण कपिवा कंपनी करती
है। यह दवा किसी भी मेडिकल स्टोर या आयुर्वेदिक भंडार से बिना चिकित्सक की
पर्ची के आसानी से मिल जाती है।
![]() |
Kapiva Dia Free Juice Benefits in Hindi |
Kapiva Dia Free Juice Benefits in Hindi - कपिवा डाय फ्री जूस के फ़ायदे:-
- खून में शुगर का स्तर को कम करना:- कपिवा डाय फ्री जूस में आयुर्वेदिक हर्ब्स डाले गए हैं जो खून में मौजूद शुगर की मात्रा को कम करते हैं और कार्बोहाइड्रेट का अब्जॉर्प्शन धीमा कर देते हैं। जिससे ब्लड शुगर का स्तर कम हो जाता है।
- इंसुलिन के परफॉर्मेंस को बढ़ाना:- यह इंसुलिन के परफॉर्मेंस और इसकी उपयोगिता को बढ़ाता है।
- डायबिटीज के लक्षणों को कम करना :- Kapiva Dia Free Juice डायबिटीज के लक्षणों को कम करता है जैसे- कमजोरी, अपच, बार-बार पेशाब होना, इम्यूनिटी कमजोर होना आदि।
Kapiva Dia Free Juice Ingredients - कपिवा डाय फ्री जूस के घटक द्रव्य:-
कपिवा डाय फ्री जूस को बनाने के लिए कई सारे आयुर्वेदिक हर्ब्स का इस्तेमाल किया गया है जो कि इस प्रकार हैं
🔹 करेला - करेला में मौजूद पॉलिपेप्टाइड-पी इंसुलिन की तरह काम करता है और यह ब्लड शुगर लेवल को सामान्य करने में मदद करता है।
🔹 जामुन - जामुन में पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो शरीर का एनर्जी लेवल बनाए रखने में मदद करते हैं।
🔹 आँवला - आँवला में फाइबर अधिक मात्रा में पाया जाता है जो कार्बोहाइड्रेट मेटाबॉलिज्म को रेगुलेट करता है और डाइजेशन को भी सही रखता है।
कपिवा डाय फ्री जूस में मौजूद अन्य आयुर्वेदिक हर्ब्स-
🔹 गिलोय
🔹 तुलसी
🔹 नीम
🔹 बेलपत्र
🔹 मेथी
🔹 विजय शाह
🔹 गुड़मार
🔹 कुटकी
How to use Kapiva Dia free juice? - कपिवा डाय फ्री जूस सेवन विधि :-
स्टेप
1 -
बोतल को अच्छी तरह हिला लें।
स्टेप
2 -
30 मिली पानी में 30 मिली कपिवा डाय फ्री जूस एक गिलास में मिल लें।
स्टेप
3 -
सुबह-शाम खाना खाने से 30 मिनट पहले पियें। यदि सुबह पीते हैं तो खाली पेट पियें।
Kapiva Dia Free Juice Side Effects - कपिवा डाय फ्री जूस के दुष्प्रभाव:-
कपिवा डाय फ्री जूस से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अभी तक कोई भी
जानकारी सामने नहीं आयी है। फिर भी इसका सेवन करने से पहले चिकित्सक की सलाह
अवश्य ले लें।
कपिवा डाय फ्री जूस को कहाँ से खरीदें? - Kapiva Dia Free Juice Price:-
कपिवा डाय फ्री जूस को किसी भी मेडिकल स्टोरी आयुर्वेदिक भंडार से बिना
चिकित्सक की पर्ची के आसानी से लिया जा सकता है। ऑनलाइन दवा मंगाने या प्राइस
जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
कपिवा डाय फ्री जूस एक पूरी तरह से आयुर्वेदिक दवा है। जिसका इस्तेमाल
डायबिटीज (मधुमेह) को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। यह दवा पूरी तरह से
प्राकृतिक जड़ी बूटियों से तैयार किया गया है।
कपिवा डाय फ्री जूस
सवाल - कपिवा डाय
फ्री जूस क्या सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए?
जवाब -
कपिवा डाय फ्री जूस का सेवन कम से कम 10 महीने तक करना चाहिए।
सवाल - क्या कपिवा डाय
फ्री जूस का सेवन एलोपैथिक दवाओं के साथ कर सकते हैं?
जवाब -
हाँ, कपिवा डाय फ्री जूस का सेवन एलोपैथिक दवाओं के साथ कर सकते हैं। लेकिन इससे
पहले डॉक्टर का परामर्श अवश्य ले लें।
सवाल - क्या कपिवा डाय
फ्री जूस का सेवन गर्भवती महिलाएं कर सकती हैं।
जवाब -
गर्भवती महिलाओं को कपिवा डाय फ्री जूस का सेवन करने से पहले चिकित्सक का
परामर्श लेना चाहिए।
सवाल - क्या कपिवा डाय
फ्री जूस का सेवन करने से इसकी लत पड़ जाती है?
जवाब -
नहीं, कपिवा डाय फ्री जूस का सेवन करने से कोई लत नहीं पड़ती है।
सवाल - क्या कपिवा डाय
फ्री जूस में नशा होता है?
जवाब -
नहीं, कपिवा डाय फ्री जूस मे कोई नशा नहीं होता है।
यह भी पढ़ें – महासुदर्शन काढ़ा के फायदे और नुकसान
आप लोगों को ये जानकारी कैसी लगी कृपया अपने कमेन्ट हमे जरूर करें ।
धन्यवाद…
Disclaimer
इस ब्लॉग में लिखी गई बातें सिर्फ जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह की बीमारी होने पर स्वयं इलाज करने के बजाय अपने चिकित्सक से संपर्क करें। Nature k sath किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता।