Baidyanath Basant Kusumakar Ras ke fayde - बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस के फायदे

Baidyanath Basant Kusumakar Ras ke fayde - बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस के फायदे

Basant Kusumakar Ras ke fayde - बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस के फायदे: बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस एक आयुर्वेदिक दवा है। जिसका इस्तेमाल कई सारी बीमारियों को ठीक करने के लिये किया जाता है जिसके बारे में हम आगे जानेंगे। इस दवा का निर्माण कई सारी आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली कंपनियां करती हैं। यह एक बहुत ही प्रभावकारी दवा है। जो किसी भी आयुर्वेदिक भंडार में बिना चिकित्सक के पर्चे के मिल जाती है।

Baidyanath Basant Kusumakar Ras ke fayde
Baidyanath Basant Kusumakar Ras ke fayde


Baidyanath Basant Kusumakar Ras ingredients - बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस के घटक :-

बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस को कई सारी जड़ी बूटियों को मिलाकर बनाया गया है। जो नीचे लिखे गए हैं। 

🔹 प्रवाल पिष्टी 🔹 रससिंदूर 🔹 मोती भस्म
🔹 अभ्रक भस्म 🔹 चाँदी भस्म 🔹 सुवर्ण भस्म
🔹 लौह भस्म 🔹 नाग भस्म 🔹 वंग भस्म
🔹 अड़ूसे की पत्ती का रस 🔹 हल्दी का रस 🔹 गन्ने का रस
🔹 कमल के फूलों का रस 🔹 मालती के फूलों का रस 🔹 शतावरी का रस
🔹 केले के कंद का रस 🔹 चंदन काढ़ा 🔹 कस्तूरी

Baidyanath Basant Kusumakar Ras benefits in Hindi - बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस के फायदे :-

बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस एक ऐसी दवा ही जो बहुत सारी बीमारियों को ठीक करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। 

1- शीघ्रपतन में बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस के फायदे :- बचपन में अधिक हस्तमैथुन करके वीर्य नाश करने से अथवा स्त्री के साथ अधिक संभोग करने से वीर्य पतला हो जाता है। ऐसे लोग अधिक देर तक बिस्तर पर टिक नहीं पाते और वीर्य स्खलित हो जाता है। ऐसी अवस्था में बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस के सेवन से शीघ्र फायदा होता है। क्योंकी यह वीर्यवाहिनी शिरा तथा अंडकोष में ताकत पहुँचाता है, जिससे वीर्यवाहिनी शिरा में वीर्य धारण करने की शक्ति बढ़ जाती है और वीर्य जल्दी स्खलित नहीं होता है।

2- मसिकधर्म में बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस के फायदे :- जिन स्त्रियों को समय से ज्यादा दिन तक और अधिक मात्रा में रक्त निकलता है तो उन महिलाओं के लिए भी ये दवा बहुत ही उपयोगी है। शरीर में खून पतला हो जाने की वजह से ऐसा होता है। ऐसी स्त्रियों को हल्का सा भी कट लगने से ही बहुत खून निकलने लगता है। बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस को प्रवाल पिष्टी के साथ इस्तेमाल करने से रक्त गाढ़ा होता है और ऐसी समस्याएं नहीं होती हैं। 

3- नकसीर या नाक से खून आने में बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस के फायदे :- नाक से खून आने पर इसका उपयोग किया जाता है। किसी-किसी को धूप में चलने से या फिर गरम पदार्थ पीने से नाक से खून निकलने लगता है। इसे नकसीर या नक्की छूटना कहते हैं। इस बीमारी में बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस को अनार के शर्बत, दड़िमावलेह, आँवला मुरब्बा या गुलकंद के साथ देने से शीघ्र लाभ होता है।

4- जननेन्द्रिय संबंधी रोगों में बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस के फायदे :- स्त्रियों और पुरुषों के जननेन्द्रिय संबंधी विकारों पर इसका बहुत अच्छा और तात्कालिक प्रभाव पड़ता है। पुरुषों में नामर्दानगी को दूर करता है। स्त्रियों में श्वेतप्रदर, योनि तथा गर्भाशय की खराबी, आदि को ठीक करता है। 

5- धातु रोग में बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस के फायदे :- किसी भी प्रकार का धातु रोग हो चाहे वो पेशाब के रास्ते बाहर आता हो या मल के रास्ते बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस हर तरह के धातु रोगों से आराम दिलाता है।

6- मस्तिष्क संबंधी रोगों में बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस के फायदे :- दिमाग की कमजोरी, याददस्त की कमी, भ्रम की स्थिति, नींद न आना वा अन्य प्रकार के मस्तिष्क रोगों में बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस बहुत ही कारगर दवा है। 

ये भी पढ़ें :- बैद्यनाथ वातचिंतामणि रस के फायदे

7- हृदय तथा फेफड़ों के रोग में बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस के फायदे :- साँस संबंधी रोग, खाँसी, टीबी आदि रोगों में यह हृदय और फेफड़ों को ताकत देता है जिससे ये सभी रोग जल्दी समाप्त हो जाते हैं। 

8- अन्य रोगों में बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस के फायदे :- अन्य रोग जैसे- रक्तपित्त, क्षय रोग, खून की कमी, रक्तप्रदर, श्वेतप्रदर, बुढ़ापे की कमजोरी, बीमारी के बाद की कमजोरी, मधुमेह, वीर्य की कमी, वीर्य का पतला होना, बार-बार पेशाब होना, पेशाब में जलन, संग्रहणी (IBS) (IBS की आयुर्वेदिक दवा), कब्ज आदि रोगों में भी बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस बहुत ही लाभदायक है।

Basant Kusumakar Ras uses - बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस के उपयोग :-

बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका उपयोग कई सारी पुरानी बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है जैसे- वीर्य रोग, नपुंसकता, शीघ्रपतन, स्त्रीरोग, मस्तिष्क रोग, शरीरिक कमजोर, हृदय रोग, टीबी आदि रोगों में इसका उपयोग बहुत ही लाभदायक है। 

Basant Kusumakar Ras dosage - बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस सेवन विधि :-

बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस की अलग-अलग रोगों में सेवन विधि अलग-अलग है :-

👉 नपुंसकता और धातु रोग में इसे 1-1 गोली सुबह-शाम गाय के कच्चे दूध के साथ लेना है।

👉 मस्तिष्क रोगों में इसे 1-1 सुबह-शाम गोली आँवले के मुरब्बे के साथ लें। 

👉 मसिकधर्म में अधिक ब्लीडिंग होने पर इसे 1-1 गोली सुबह-शाम वासा रस और मधु के साथ लें। 

👉 हृदय रोग में इसे अर्जुन छाल के काढ़े (अर्जुनारिष्ट) के साथ लें। 

👉 दवा का सेवन करने से पहले अपने आयुर्वेदाचार्य की सलाह अवश्य लें।

Baidyanath Basant Kusumakar Ras side effects - बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस के नुकसान :-

अभी तक बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस से होने वाले नुकसान के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिर भी बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस स्वर्ण युक्त है अतः इसके सेवन से पहले अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लेलें।

बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस का मूल्य और कहाँ से खरीदे? - Baidyanath Basant Kusumakar Ras price :-

इसे किसी भी आयुर्वेदिक भंडार से बिना चिकित्सक की पर्ची के खरीद सकते हैं। घर पर दवा मंगाने और प्राइस जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 

बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस को Amazon से खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें। 


सवाल - जवाब

सवाल- क्या बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस को गर्भवती महिलायें ले सकती हैं?

जवाब- इस संबंध में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसके लिए अपने आयुर्वेदाचार्य से संपर्क करें।

सवाल- बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस को किस उम्र तक के बच्चों को दे सकते हैं?

जवाब- बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस को बच्चों को देने से पहले आयुर्वेदाचार्य से संपर्क करे। 

सवाल- बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस से क्या फायदा है?

जवाब- बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका उपयोग कई सारी पुरानी बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है जैसे- वीर्य रोग, नपुंसकता, शीघ्रपतन, स्त्रीरोग, मस्तिष्क रोग, शरीरिक कमजोर, हृदय रोग, टीबी आदि रोगों में इसका उपयोग बहुत ही लाभदायक है। अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें। 

सावल- बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस कैसे प्रयोग करें?

जवाब- बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस को अलग-अलग बीमारियों में अलग अलग तरीके से प्रयोग किया जाता है। ऊपर पूरी जानकारी लिखी गई है। इसका प्रयोग करने से पहले चिकित्सक की सलाह जरूर लें। 

सवाल- क्या बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस की लत पड़ जाती है?

जवाब- नहीं, इसकी कोई लत नहीं पड़ती है। 

सवाल- क्या शराब पीने के बाद बैद्यनाथ बसंत कुसुमाकर रस का सेवन कर सकते हैं। 

जवाब- नहीं, शराब पीने के बाद किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। 


आप लोगों को ये जानकारी कैसी लगी कृपया अपने कमेन्ट हमे जरूर करें । धन्यवाद…

Disclaimer

इस ब्लॉग में लिखी गई बातें सिर्फ जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह की बीमारी होने पर स्वयं इलाज करने के बजाय अपने चिकित्सक से संपर्क करें। Nature K Sath किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता।


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म